लखनऊ के गुडम्बा रोड पर भूतों की बारात का सामना: एक सच्ची कहानी

लखनऊ के इस रास्ते पर भूतों की बारात? एक डरावनी रात: गुडम्बा रोड पर भूतों की बारात का अनुभव एक आठ किलोमीटर लंबा रास्ता जो एक घने जंगल के बीच से होके निकलता है। रास्ते की चौड़ाई काफी कम है और शॉर्टकट लेने के चक्कर में कई बार लोग इस रास्ते का इस्तेमाल कर लेते हैं। वैसे आठ किलोमीटर कोई ज्यादा तो नहीं है पर जब रात के अंधेरे में आप किसी जंगल से हो के जा रहे हो तो आठ किलोमीटर का सफर काफी लंबा लगने लगता है। बताया जाता है इस रास्ते पर कई तरह की एक्टिविटी होती देखी गई है। लूटपाट का डर अलग बना रहता है। पर इन सब कहानियों से हट के यहाँ एक ट्रक ड्राइवर ने जो अपनी आपबीती बताई वो रोंगटे खड़े कर देती है। जिस रास्ते की हम बात कर रहे हैं, ये है लखनऊ का गुडम्बा रोड। इसकी कहानी मैंने पहले भी आपसे शेयर की थी। दस जनवरी दो हजार तेईस की ये बात है। एक ट्रक ड्राइवर रात को ईंटों से भरा हुआ ट्रक इसी रास्ते से लेके जा रहा था। उसने ये रास्ता जल्दी पहुँचने के चलते ले लिया। ड्राइवर को यहाँ की कहानियाँ पता थी पर ना चाहते हुए भी उस रात उनसे एक गलती हो गयी। ट्रक...